राज्य के विकास व लोगों की खुशहाली को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेती है पंजाब सरकार: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गुरु रविदास जी के महान जीवन और फलसफे पर चलते हुए सभी के लिए समतामूलक समाज का सृजन करने के लिए पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है। वे शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा होशियारपुर को 10 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से हर फ़ैसला राज्य के विकास और राज्य निवासियों की भलाई और ख़ुशहाली को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि श्री गुरू रविदास जी की विचारधारा को और आगे बढ़ाना समय की मुख्य जरुरत है, ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां उनकी बाणी से प्रेरणा ले सकें।

Advertisements

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को ही डेरा सचखंड बल्लां में 50 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक गुरू रविदास बाणी अध्ययन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है और इसी उद्देश्य के लिए 25 करोड़ रुपए का चैक भी सौंपा। उन्होंने कहा कि यह अध्ययन केंद्र श्री गुरू रविदास जी की बाणी सबंधी व्यापक शोध और अध्ययन करने के लिए अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं पर चलते हुए आम लोगों ख़ासकर समाज के गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर कुमार बिंदी, पार्षद सुरेश कुमार, बलविंदर कौर, जसविंदर पाल, सरवन सिंह अध्यक्ष शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा, बी.आर बद्धन, हरभगवान, ठाकुर दास, ठाकुर सिंह, हरविंदर सिंह, सतपाल रत्तू, ओम प्रकाश लूथरा,  गुरमुख सिंह, मलावा राम, चरणजीत, गुरदेव राम, मदन सिंह, अनिल झिम, अजय जाखू, रामवीर, कमलजीत कुमार, विजय पाली,  संदीप कुमार, राकेश कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here