दयामा ने संभाला एसएसपी कपूरथला का चार्ज, बोले-जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव करवाना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। कानून व्यवस्था में किसी को खलल डालने की इजाजत नहीं होगी। हर वोटर बिना किसी भय व डर के अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल सकेगा। यह बात जिले के नवनियुक्त एसएसपी दयामा हरीश ओमप्रकाश ने एसएसपी कपूरथला का चार्ज संभालने के कही। 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी दयामा हरीश ओमप्रकाश ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत जिले में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा। जीओ रैंक के पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जिले के सभी 15 थानों की पुलिस, पीसीआर तथा अन्य विगों को सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद करने के मकसद से जवाबदेह बनाया जाएगा ताकि समाज विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

Advertisements

एसएसपी ने कहा कि चुनावों के दौरान नशा प्रभावित गांवों तथा क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जाएगी। जिला भर से निकलने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गो तथा संपर्क मार्गो पर नाइट डोमिनेशन मुहिम को तेज किया जाएगा। ड्रग माफिया का जनता के सहयोग से पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सभी आदेशों को जिला भर में पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा।आदेशों की पालना के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। गौर हो कि दिल्ली यूनिर्वसिटी से साइंस में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद आइपीएस की परीक्षा पास करने वाले दयामा हरीश ओमप्रकाश इससे पहले लुधियाना में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर तैनात थे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस व पब्लिक के सहयोग से ही अपराध व नशे पर नकेल कसी जा सकती है। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए नशा तस्करों खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके पर डीएसपी सरवण सिंह बल, डीएसपी सुरिदर सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह आदि की तरफ से एसएसपी का स्वागत किया गया। इससे पूर्व रेस्ट हाउस में एसएसपी को गार्ड आफ आनर भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here