सरकारी अस्पतालों में ईलाज की कमी के कारण जनता प्राईवेट अस्पतालों में जाने को हो रही मजबूर: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी की ओर से अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में पंजाब सरकार के विरूद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। कर्मवीर बाली ने कहा कि स्टाफ नर्सों की हड़ताल के कारण एमरजैंसी में सिर्फ जितना ईलाज हो सके उतने ईलाज के साथ ही मरीज़ को छुट्टी दे दी जाती है और उसे दाखिल नहीं किया जाता, जिसकी वजह से जनता प्राईवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर हो रही है और उनकी लूट का शिकार हो रही है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब सरकार सिर्फ लॉलीपाप देकर अपना समय पूरा कर रही है जिसका खामियाज़ा जनता भुगत रही है। कर्मवीर बाली ने कहा कि ईलाज न होने की वजह से मृत्यु होने के कारण पंजाब सरकार पर एफ.आई.आर. दर्ज होनी चाहिए क्योंकि पंजाब सरकार ही इसकी जि़म्मेदार है और मृतकों के वारिसों को पंजाब सरकार मुआवजा दे। पंजाब सरकार हड़तालियों से बातचीत करने की बजाये उन्हें प्रताडि़त कर रही है जिसकी जितनी भी भत्र्सना की जाए कम है। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि ठंड के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं और सरकार सुनिश्चित करे की सभी का ईलाज हो सके। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, विपन कुमार, बलविंदर कुमार कुमार, निर्मल सिंह, दौलत राय आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here