माता वैष्णो देवी में हुए हादसे की निष्पक्ष जांच हो: शिवसेना बाल ठाकरे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे के उप प्रमुख रंजीत राणा ने माता वैष्णो देवी में हुए हादसे पर गहरी चिंता जताई। इस मौके पर सिटी प्रधान सोमराज, उप प्रधान संतोष गुप्ता ने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई इस दुखद घटना की जल्द से जल्द जांच की जाए।

Advertisements

इस मौके पर परमजीत सिंह पाला ने कहा कि नए साल के अवसर पर खुशी के माहौल में माता वैष्णो देवी के दरबार में 12 भक्तों की मृत्यु तथा 20 के करीब श्रद्धालुयों के घायल होने की दुखद खबर आई है। इस मौके पर राजेश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द इस घटना के बारे में सरकार जांच करें और मारे गए भक्तों के लिए कम से कम 50-50 लाख रुपये और उनके बच्चे को सरकारी नौकरी दी जाए तथा घायलों का मुफ्त में इलाज़ करवाया जाए। संतोष गुप्ता उप प्रधान ने कहा कि भगदड़ की घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को सजा दिलवाई जाए। इस मौके पर गंगाराम, रवि, चंदन, विनोद तथा अन्य साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here