राधे मां पर आरोप लगाने वालों को सदबुद्धि प्रदान करे परमात्मा:शेरे पंजाब सिंह

shera

-राधे मां के भक्तों ने लगाया रक्तदान कैंप, 100 से अधिक यूनिट रक्त किया दान-
होशियारपुर, 26 अगस्त: राधे मां के भक्तों की तरफ से समाज सेवा कार्यों को जारी रखते हुए आज उनकी प्रेरणा से एक विशाल रक्तदान कैंप लगाया। राधे मां के परम भक्त शेरे पंजाब सिंह की अगुवाई में भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक माडल टाउन में लगाए गए रक्तदान कैंप में रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। राधे मां की कृपा से कैंप में 100 से अधिक युवाओं व अन्य लोगों ने रक्तदान करके यह संदेश दिया कि राधे मां ने सदैव ही भलाई कार्यों की प्रेरणा की है व यह कार्य भी उन्हीं के आशीर्वाद से संपन्न हो सका है। शेरे पंजाब सिंह ने बताया कि जब से राधे मां पर षड्यंत्र के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं तब से उनके भक्तों में रोष व दुख व्याप्त है। इसलिए भक्तों द्वारा यह प्रयास व परमात्मा के समक्ष यह प्रार्थना की जा रही है कि राधे मां पर आरोप लगाने वालों को परमात्मा सदबुद्धि प्रदान करें व उन्हें अपनी भूल का एहसास जल्द हो। इसके साथ ही राधे मां के भक्त समाज सेवी कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं ताकि समाज में सार्थक संदेश जाए कि जैसी तस्वीर राधे मां की दिखाई जा रही है वे पूरी तरह से गल्त है। राधे मां की प्रेरणा से पहले भी समाज सेवी कार्य होते रहे हैं तथा भविष्य में भी इन्हें जारी रखा जाएगा। इस मौके पर रक्तदानियों को सम्मानित भी किया गया। कैंप के आयोजन में विशेष सहयोग देने वाले लाइफ सेवर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा कि संत महापुरुषों पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करना सही नहीं है। संत तो त्याग व प्रेम की मूर्त होते हैं और वे सदैव मानवता की भलाई चाहते हैं। राधे मां के आशीर्वाद से लगाए गए कैंप में युवाओं और अन्य भक्तों का उत्साह बताता है कि भक्तों की राधे मां के प्रति कितनी आस्था, विश्वास व श्रद्धा है। उन्होंने शेरे पंजाब सिंह के प्रयास की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में लगाए जाने वाले रक्तदान कैंपों में इससे भी बढ़चढ़ कर सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के संचालक अनिल कुमार लडियार, सदस्य रविंद शर्मा, अजय कपूर, अक्षय, राजीव, रितीश अग्रवाल, अमरजीत कौर, जोगिंदर कौर, पवन, मनदीप, शशी बाला, शारदा वर्मा, मधुबाला, अवतार सिंह, रजनी अरोड़ा, कशिश अरोड़ा, मनी, संदीप, राहुल, मीना कुमारी, छज्जु सिंह, गौरव सिंह, गुरमेल चंद, संदीप राजू, दविंदर, डब्बू, सुरमेल चंद, दीक्षा, गौतम, पुष्पा रानी, बलदेव सिंह, दीपक, राहुल, विजय लाचोवाल, पंकज ठाकुर, मनतिया, रजत, जौंटी, मिंकू, अजय, जग्गा, प्रेदित, गौरव, अजय ठाकुर, विशाल, प्रशांत, दिव्यांश, मप्पा, सौरव, सन्नी, साहिल, कुनाल, पारस जैन, चंदन मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here