माता मनसा देवी जा रहे परिवार की कार नहर में गिरी, 2 शव बरामद

रामपुरा फूल (द स्टैलर न्यूज़)। रामपुरा फूल शहर से कार में माता मनसा देवी के लिए जा रहे परिवार की कार पटियाला के पास भाखड़ा नहर में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो महिला सदस्यों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 3 अभी लापता है। रामपूरा की मनोचा कॉलोनी निवासी जसविन्दर जुआ बाहिया उर्फ बबला 2 जनवरी की शाम को अपनी पत्नी नीलम, बड़ी बेटी स्मिता रानी उर्फ शिखा गर्ग, छोटी बेटी ईशिका और पुत्र पीरु गर्ग के साथ कार में माता मनसा देवी के दर्शन के लिए निकला था। जसविंदर की बड़ी बेटी स्मिता रानी उर्फ शिखा गर्ग (27) जो कि पहले राजस्थान के शहर कोटा में पेस्टिसाइड्स की कंपनी में नौकरी करती थी, को हाल ही में श्री मुक्तसर की कंपनी में नौकरी मिली थी। 3 जनवरी सोमवार को उसकी जॉइनिंग थी।

Advertisements

जसविंदर कुमार उर्फ बबलू (48) की माता के बाद पिछले साल उसके पिता मोहन लाल बाहिया की भी कोरोना के कारण मौत हो गई थी। परिवार में अब ये पांच मेंबर ही रहते थे। पूरा परिवार रविवार को माता मनसा देवी के दर्शनों के लिए गया था। रात करीब 12 बजे वहां से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने भाखड़ा नहर में गिरी कार की लाइट जलती देखी तो पुलिस को सूचना दी। बाद में गोताखोरों की मदद से 3 जनवरी को भाखड़ा नहर में कार को बरामद किया। भाखड़ा नहर में गोताखोरों द्वारा दो शव निकाले गए हैं। इनकी पहचान जसविंदर की पत्नी नीलम गर्ग और बेटी स्मिता गर्ग के तौर पर हुई है। जसविंदर और उसके दोनों बच्चों की नहर में तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here