होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई कोताही पर भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश भर में भारी बारिश के बीच चन्नी सरकार के खिलाफ प्रशासनिक दफ्तरों के बाहर रोष प्रदर्शन किए। इस कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद व जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के दफ्तर के बाहर चन्नी सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति महोदय के नाम पर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार द्वारा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए ताकि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक कैसे हुई हैं और चन्नी सरकार को बर्खास्त करके तुरंत पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली चन्नी सरकार अपनी हर बात पर झूठी पड़ती दिख रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक इस गहरी साजिश की प्लानिंग थी। देश विरोधी ताकतों को संरक्षण दे रही चन्नी सरकार राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा नेताओं ने मांग की कि केंद्र को तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए ताकि पंजाब को पुराना आतंकवाद वाला संताप ना झेलना पड़ेगा ।
श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि चन्नी सरकार ने छोटे राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के संविधान तथा पंजाब में कानून व्यवस्था की बलि चढ़ा दी। चन्नी सरकार द्वारा भाजपा के खिलाफ रचे गए इस सुनियोजित षड्यंत्र के कारण पंजाब तथा पंजाबियों की छवि देशों -विदेशों में धूमिल हुई है। जिससे लंबे समय तक पंजाब को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, मीनू सेठी, विजय पठानिया, सतीश बावा, मोहिंदर पाल सैनी (राजा), सुरिंदर पाल भट्टी, कुलवंत कौर,नरिंदर कौर, पंडित ओंकार सिंह, अशोक कुमार, रमेश ठाकुर,पाल सिंह,शिव कुमार काकू, विशाल मल्होत्रा, सुभाष, पलविंदर सिंह नांणी, अर्चना जैन, सुनीता, राजकुमार, हरमेश, मंजीत, अजायब सिंह, हरकृष्ण धामी, जतिंदर सैनी (जिंदु) आदि भी हाजिर थे। बाद में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, मीनू सेठी, विजय पठानिया, सतीश बावा, मोहिंदर पाल सैनी (राजा), सुरिंदर पाल भट्टी पर आधारित प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राष्ट्रपति को डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को मिलकर चन्नी सरकार को बर्खास्त करने के लिए मांग पत्र दिया।