गुरदासपुर में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुलिस ने बीएसएफ जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

गुरदासपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: लवप्रीत सिंह खुशीपुर। आचार संहिता लगने के बाद से गुरदासपुर पुलिस प्रशासन हरकत में है। जिला गुरदासपुर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा के चुनाव करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बीएसएफ जवानों की अलग-अलग टुकडिय़ों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिस को हरी झंडी एसएसपी गुरदासपुर डा.नानक सिंह ने दी।

Advertisements

इस मौके पर डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह खैहरा पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और बिना किसी डर भ्रम केचुनाव करवाए जाएंगे। वहीं डीएसपी सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि फ्लैग मार्च में बीएसएफ की अलग-अलग टुकडिय़ां भी शामिल थी। उन्होंने शहरवासियों को अपील की कि अगर आप अपने आसपास कोई लावारिस वस्तु या शक्की व्यक्ति को देखते हैं तो बिना सोचे-समझे तुरुंत पुलिस स्टेशन या पुलिस प्रशासन के जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here