23 लाख मिली लीटर से अधिक लाहन, चालू भट्टी और 11250 मिली लीटर नाजायज शराब और अन्य समान बरामद, औरत सहित 2गिरफ्तार

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र देहाती पुलिस और आबकारी टीमों ने समाज विरोधी अनसरों और नाजायज शराब ख़िलाफ़ शुरु किए अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अलग -अलग स्थानों से 23,20000 मिली लीटर लाहन, चालू भट्टी और 11250 मिली लीटर नाजायज शराब सहित अन्य समान बरामद कर एक औरत सहित 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए सरकारी वक्ता ने बताया कि डी.एस.पी. जसबिन्दर सिंह, ई.टी.ओ. जसप्रीत सिंह, एक्साईज इंस्पेक्टर रेशम लाल और रवीन्द्र सिंह ने आबकारी टीम, स्पैशल पुलिस ड्रोन टीम और थाना लोहियाँ के आधिकारियों की सांझी टीम की तरफ से विशेष तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम की तरफ से थाना लोहियाँ अधीन पड़ते गाँव चाचोवाल, नेहालूवाल बस्ती और गाँव मुरीदवाल में से कुल 23,20000 मिली लीटर लाहन और चालू भट्टी और भट्टी का समान और 15 बोतल (11250 मिली लीटर) नाजायज शराब निर्यात करने के इलावा एक औरत सहित दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ़्तार किये गए आरोपियों की पहचान सतपात और कुलवीर कौर पत्नी सतपाल दोनों निवासी चाचोवाल थाना लोहियाँ के तौर पर हुई है, जिनके ख़िलाफ़ थाना लोहियाँ में आबकारी एक्ट की धारा 61,01 और 14 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके इलावा इन मामलों में मुखत्यार सिंह निवासी नेहालूवाल बस्ती और एक अनजान ख़िलाफ़ थाना लोहियाँ में आबकारी एक्ट की धारा 61,01 और 14 के अंतर्गत अलग -अलग केस दर्ज किये गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी नाजायज शराब विरुद्ध शिकंजा कसा जाएगा और इसमें शामिल पाए गए व्यक्तियों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी ।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here