भाजपा मंडल मिलन कार्यक्रम में सुजानपुर मंडल ने सीएम के आगे रखी कई मांगे

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ सुजानपुर भाजपा मंडल मिलन के कार्यक्रम में क्षेत्र की कई समस्याओं को भी उठाया गया। इन समस्यायों के समाधान से क्षेत्र को विकास की सौगात मिल सकेगी। बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने टौणी देवी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की जिससे लोगों को हमीरपुर, भोरंज व सुजानपुर न जाना पडे। इसके साथ ही पंचायतों को आवास योजना के तहत मिलने वाले मकानों की संख्या बढाने का आग्रह भी किया तथा आगामी बजट में इसका प्रावधान करने की मांग की। पंचायतों को आवास योजना के तहत कम मकान मिल रहे है तथा प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है। इसके साथ ही टौणी देवी तहसील में चरित्र प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए लोगों को सुजानपुर, हमीरपुर, भोरंज थानों के वैरिफिकेशन के लिए जाना पडता है।

Advertisements

इसकी वैक्लपिक व्यवस्था पुलिस चौकी टौणी देवी में करने या ऑनलाईन करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई। भाजपा नेता विजय बहल व तिलक बहल ने भी टौणी देवी में एसडीएम कार्यालय के साथ ट्रेजरी खोलने व पॉलीटक्निक कालेज की मांग रखी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से सुजानपुर तथा टौणी देवी क्षेत्र का दौरा करने की मांग भी की । उन्होंने क्षेत्र में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा करवाए गए कार्यो को भी गिनाया। मंडल मिलन कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर से मांग की गई कि उनके टौणी देवी व सुजानपुर में दो कार्यक्रम  होने चाहिए।  मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कोरोना का दौर थोड़ा कम होते ही क्षेत्र का दौरा किया जाएगा तथा कई सौगातें सुजानपुर व टौणी देवी वासियों को दी जाएंगी।  पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी इस दौरान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here