तीन गुना पैंशनें देकर कांग्रेस सरकार ने किया लोगों को खुशहाल: डा. राज कुमार

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। किसान आंदोलन को दिए समर्थन के लिए डा.राज कुमार को मिल रहा भव्य समर्थन चुनावी माहौल के चलते जहां सभी उम्मीदवार अपने हलकों में बैठकें और डूर-टू-डोर प्रचार करते नजऱ आ रहे हैं, वहीं चब्बेवाल हलके से मौजूदा विधायक डा. राज कुमार की बैठकों में अलग ही रंग नजऱ आ रहे हैं। अपने हलके में 5 वर्ष लगातार अपनी मौजूदगी बनाई रखे और अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते डा. राज कुमार द्वारा गांवों में की जा रही बैठकों को बेहद सकारात्मक समर्थन मिल रहा है। बुजुर्गों के साथ उनका एक भावपूर्ण रिश्ता नजर आता है। फतेहपुर में बीते कल की गई बैठक में आशीर्वाद देते बुजुर्गों को धन्यवाद करते डा. राज कुमार ने कहा कि वह अपने हलके के बुजुर्गों को अपने माता-पिता समान समझते है और उनको एक सुखाला बुढ़ापा व्यतीत करने के लिए सरकार से हर बनती मदद मुहैया करवाना वह अपनी जिम्मेवारी समझते हैं।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने तसल्ली जाहिर की कि हमारे बुजुर्ग पैंशनों में किए गए तीन गुना बढ़ौतरी से बेहद खुश हैं। 500 की जगह 1500 रुपए मिलने के साथ बुजुर्गों को बहुत सहूलियत हुई है और कोविड कारण एक महीने तो 2500 रुपए भी पैंशनें दी गई। डा. राज कुमार ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ जरुर एक बार फिर उनको सेवा का मौका दें। गांव निवासी डा. राज कुमार को बैठक स्थान तक ट्रैक्टरों के काफले के साथ लेकर पहुंचे। डा. राज कुमार इस काफले की अगुवाई करके ट्रैक्टर खुद चलाकर बैठक में पहुंचे। गांव निवासियों ने कहा कि ट्रैक्टरों का काफला उन्होंने डा.राज कुमार के समान में में निकाला जिन्होंने किसानी आंदोलन दौरान हर तरह किसानों को समर्थन दिया। वह बेशक दिल्ली बार्डर पर किसानों में पहुंचना हो या उनको वहां खाने-रहने के लिए मदद करना और या पंजाब में टोल प्लाजों व अन्य धरणों में उनके साथ शामिल होना हर तरह के साथ डा. राज कुमार किसानों के साथ खड़े रहें। इस लिए आज हर वर्ग डा. राज कुमार को जीत दिलवाने के लिए उत्सुक है। इस बैठक में सुरिंदर नाथ, हरि सिंह, जसविंदर सिंह, नंबरदार गुरबचन राम, मनविंदर सिंह, अजैब सिंह और दविंदर सिंह आदि शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here