अगर पंजाब का इंजन मुख्यमंत्री चन्नी जैसा होगा तो डिब्बे उसके कैसे होंगे: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे ने ई.डी. के समक्ष माना है कि उसने रेत खनन और बदलियां करवा कर 10 करोड़ और 56 करोड़ की अचल सम्पति अर्जित की है। हैरानी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे यां उनका भांजा, यह सब कुछ मिली भगत से हुआ है। यह विचार जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने व्यक्त किये । उन्होने कहा अगर पंजाब कांग्रेस का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी हैं जिसने 111 दिन के शासन काल में यही कुछ सीखा है कि पैसा कैसे इक_ा करना है और उन्होंने बयान भी यह दिये हैं कि मुख्यमंत्री का पद कारू का खजाना है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा अगर पंजाब का इंजन मुख्यमंत्री चन्नी जैसा होगा तो डिब्बे उसके कैसे होंगे, पंजाब की जनता को समझ आ जाना चाहिए । कांग्रेस की हाई कमान कैसी है जो सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंद कर चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा एलान रही है। पंजाब की जनता 20 फरवरी को वोट डालते समय ध्यान रखे की किस को वोट डालनी है,जो पंजाब का रक्षक बन कर काम करे भक्षक बन कर काम ना करे और इनकी जमानतें जब्त करवायें। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, मास्टर नरिन्द्र शर्मा, निर्मल सिंह, यूथ प्रधान बलविंदर कुमार, दीपक कुमार, उत्तम सिंह आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here