जिला चुनाव अधिकारी व एस.एस.पी ने रिटर्निंग अधिकारियों के साथ गिनती केंद्रों का दौरा कर प्रबंधों का लिया जायजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात व एस.एस.पी. ध्रुमन एच. निंबाले ने रिटर्निंग अधिकारियों के साथ आज जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रुमों व गिनती केंद्रों का दौरा कर ट्रैफिक मैनेजमेंट व चुनाव प्रबंधों संबंधी किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने गिनती वाले दिन किए जाने वाले सभी प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की और भारतीय चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार सभी प्रबंधों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisements

20 फरवरी को जिले के 1536 पोलिंग स्टेशनों पर 12,87,837 वोटर करेंगे मतदान का प्रयोग, 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती


 इस दौरान उन्होंने सिविल व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। 10 मार्च को गिनती वाले दिन के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जिला चुनाव अधिकारी व एस.एस.पी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए उन्होंने हर विधान सभा क्षेत्र के हिसाब से ट्रैफिक मानिटरिंग अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को सभी जरुरी प्रबंध अग्रिम तौर पर यकीनी बनाने के निर्देश दिए ताकि गिनती केंद्र की पूरी प्रक्रिया को निर्विघ्न व सुचारु ढंग से संपन्न किया जा सके। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर, गढ़शंकर, मुकेरियां, दसूहा व चब्बेवाल के लिए रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में ई.वी.एम. स्ट्रांग रुम व काउंटिंग सैंटर स्थापित किए गए हैं जबकि मल्टी स्किल  डेवलेपमेंट सैंटर में विधान सभा शाम चौरासी व पंडित जगतराम बहुतकनीकी कालेज होशियारपुर में विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ का ई.वी.एम स्ट्रांग रुम स्थापित किया गया है।

श्रीमती अपनीत रियात व ध्रुमन एच. निंबाले ने कहा कि 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए जिले में 1111 स्थानों पर 1563 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जिनकी 139 सुपरवाइजरों  की ओर से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 12,87,837 वोटर अपने मतदान का  प्रयोग करेंगे, जिनमें 6,62,641 पुरुष, 6,25,154 महिलाएं व 42 थर्ड जैंडर वोटर शामिल है। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के रिटर्र्निंग अधिकारी ए.डी.सी(शहरी विकास) हिमांशु जैन, चब्बेवाल के रिटर्निंग अधिकारी ए.डी.सी(सामान्य) संदीप सिंह, उड़मुड़ के रिटर्निंग अधिकारी ए.डी.सी(विकास) दरबारा सिंह, होशियारपुर के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. शिवराज सिंह बल, दसूहा के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम रणदीप सिंह, मुकेरियां के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. कंवलजीत सिंह, गढ़शंकर के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. अरविंद कुमार, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here