पुलिस ने कमाही देवी दातारपुर रोड पर चेकिंग के दौरान 9 हजार मिली शराब पकड़ी, मामला दर्ज

तलवाड़ा(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस की हिदायतों पर तलवाड़ा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जगह जगह नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि आज पुलिस टीम पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी तो कमाही देवी दातारपुर मार्ग पर पुलिस को एक आदमी अपने हाथ में बजनी बोरी उठाकर आता दिखा जैसे ही पुलिस पार्टी उसे देख कर रुकी तो यह आदमी पुलिस को देख पीछे मुड़ने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस को शक हुआ तथा उसे रोका गया जब बोरी की तलाशी ली गई तो उस में 12 बोतल शराब मार्का कैश विस्की (देसी )बरामद हुई।

Advertisements

पुलिस टीम ने पकडे आदमी जिस ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र फतेह राम वासी गाँव राम नंगल थाना तलवाड़ा बताया यह आदमी शराब के वारे कोई सही जानकारी जा कागजात परमिट बगैरह नहीं दिखा पाया पकड़ी शराब में 11 बोतल 750 एमएल तथा एक बोतल 570 एमएल की थी। पुलिस ने सारी शानवीन के वाद पकड़े आदमी के खिलाफ जुर्म 61-1-14 एक्ससाइज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here