मेरा सपना: मेरे हलके का हर गांव विकास की मुंह बोलती तस्वीर हो: डा. राज कुमार

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। हर गांव में हर गांव निवासी को बुनियादी सहूलियतें मिलने और हर सरकारी सुविधा मुहैया हो और मेरा हर गांव अपने आप में एक माडल गांव हो जो अपने विकास की मुंह बोलती तस्वीर हो। यह विचार डा. राज कुमार ने अत्तोवाल निवासियों के सामने रखे। गांव अत्तोवाल में की गई एक चुनाव प्रचार बैठक में गांव निवासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। गौरतलब है कि गांव अत्तोवाल में डा. राज कुमार ने बहुत कार्य करवाए हैं। पीने वाले पानी के नए ट्यूबवैल लगने के साथ लोगों में संतुष्टि है। गांव को 75 लाख की ग्रांट मिली, जिससे पंचायत स्तर पर अनेकों कार्य करवाए हैं। 72 परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी किए गए और 25 परिवारों को कच्ची छत की जगह पक्की छत के लिए फंड दिए गए। गांव अत्तोवाल की सरपंच रविंदर कौर ने डा. राज कुमार का धन्यवाद करते हुए अत्तोवाल से मुखलियाणा से भुंगरनी बाया राजपुर भाईया की सडक़ 18 फिर चोड़ी करने के साथ लोगों को बहुत सहूलियत मिली है।

Advertisements

इससे भी अधिक खुशी की लहर अत्तोवाल वासियों में है। अत्तोवाल से साहरी बाया झमट जठेरों वाली सडक़ बनने के साथ जोकि कच्ची सडक़ थी, जिसको आजादी के 75 वर्ष बाद डा. राज कुमार ने पक्की सडक़ में बदला। इन कार्यों की बदौलत ही पूर्व सरपंच संत प्रकाश सिंह ने गांव निवासियों द्वारा डा. राज कुमार को भरोसा दिया कि गांव अत्तोवाल की एक-एक वोट डा. राज कुमार के हक में ही भुगताई जाएगी। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने भी लोगों को वचन दिया कि दुबारा विधायक बनने से वह अत्तोवाल और सभी हलके की हर समस्या दूर करने के लिए हर बनता प्रयास करेंगे। गांव निवासियों ने डा. राज कुमार का मान सम्मान करते उनको फल और देसी घी की पिन्नियों से तोला। इस मौके पर प्रमुख तौर पर इस बैठक में सविंदर कौर सरपंच, संत प्रकाश सिंह पूर्व सरपंच, काकू नंबरदार, सुखविंदर सोढी पूर्व सरपंच समिति मैंबर, बलवीर सिंह, चरन सिंह आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here