होली उत्सव लाइट-साउंड, ऑर्केस्ट्रा और स्टार कलाकारों के टेंडर 28 फरवरी तक

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। सुजानपुर में 15 से 18 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्सव की चार सांस्कृतिक संध्याओं से संबंधित विभिन्न प्रबंधों के लिए 28 फरवरी तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। एडीएम जितेंद्र सांजटा ने बताया कि लाइट एंड साउंड, मेन ऑर्केस्ट्रा और स्टार कलाकारों के लिए तीन अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि मेन ऑर्केस्ट्रा की निविदाएं डाक के माध्यम से या एडीएम कार्यालय के ड्रॉप बॉक्स में 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। ये निविदाएं इसी दिन दोपहर एक बजे संबंधित उप समिति के समक्ष खोली जाएंगी।

Advertisements

इसी प्रकार लाईट एंड साउंड सिस्टम उपलब्ध करवाने के इच्छुक फर्मों एवं एजेंसियों की निविदाएं भी 28 फरवरी दोपहर 12 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। स्टार कलाकारों-प्ले बैक सिंगर्स, पंजाबी, हिंदी, सूफी और गजल कलाकार, हास्य कलाकार, इंडियन आइडल एवं सारेगामापा विजेता इत्यादि की व्यवस्था के लिए भी इच्छुक इवेंट मैनेजरों अथवा इवेंट मैनेजमेंट फर्मों से 28 फरवरी दोपहर 12  बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, ये निविदाएं उसी दिन दोपहर बाद सवा तीन बजे संबंधित उप समिति के समक्ष खोल दी जाएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here