महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ युवा सम्मेलन में उठेगी आवाज: अभिषेक राणा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। प्रदेश की भाजपा सरकार की तानाशाही और असक्षम नीतियों के चलते सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में बड़े स्तर पर एक युवा सम्मेलन रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने बताया कि आज हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता की कमर टूट चुकी है। इस सम्मेलन में जयराम सरकार की असफल नीतियों और उसकी वजह से लगातार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। 

Advertisements

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सदैव ही प्रदेश की भाजपा सरकार कि गलत प्रणाली और झूठे वादों के खिलाफ जनता के साथ खड़ी रही है। प्रदेश में लाखों युवा ऐसे हैं जो बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और मध्यमवर्गीय व गरीब परिवार महंगाई के गर्भ में समाये जा रहे हैं जिसकी वजह से अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा जिसके चलते कांग्रेस ने यह युवा सम्मेलन रखा है।यह सम्मेलन चमियाणा के ग्राउंड, सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है। हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इस सम्मेलन से जुड़ कर प्रदेश की भाजपा सरकार को यह दिखाएंगे की महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता ऐसी सरकार को कड़ा जवाब देने की क्षमता रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here