अंशला गांव में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का होगा निर्माण

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पनोह के अंशला गांव में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होगा । प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया है। बजट का प्रावधान होने के बाद शुक्रवार को विभागीय टीम की अगुवाई में पंचायत प्रधान द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने से पहले विधिवत पूजा अर्चना का कार्य किया गया। करीब 7 कनाल भूमि पर इस विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होगा। भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर और मंडल महामंत्री व पंचायत प्रधान अनिल शामा ने जानकारी देते हुए बताया पूर्व में रही कांग्रेस सरकार और उस सरकार में आपदा प्रबंधन के बोर्ड उपाध्यक्ष पद पर रहे राजेंद्र राणा ने विद्युत सब स्टेशन निर्माण को लेकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ झूठी राजनीति की। और आनन-फानन में बिना बजट का शिलान्यास विद्युत सब स्टेशन का पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हाथों करवा दिया विनोद ठाकुर ने कहा कि यही कारण है कि बीते 5 वर्षों से यह निर्माण कार्य बजट के अभाव में लटका हुआ था संबंधित विषय पर पंचायत के लोग लगातार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत संबंधी शिकायत रहती है अक्सर  बिजली चली जाती है इलाके में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाए। ताकि इस बिजली सप्लाई की आंख मिचोली से छुटकारा मिल सके। जनहित की इस मांग को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से विद्युत सब स्टेशन 33 केवी के लिए बजट का प्रावधान है करने की मांग रखी थी। राज्य सरकार ने विद्युत सब स्टेशन के निर्माण को हरी झंडी देते हुए 8 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया है इसके चलते विधिवत निर्माण कार्य शुरू करने से पहले भूमि पूजन का कार्य किया गया है। आने वाले दिनों में जिस स्थान पर यह विद्युत सबस्टेशन बनना है उस स्थान को समतल करवाया जाएगा और उसके बाद निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर के लोगों को विद्युत समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Advertisements

संबंधित विषय पर अनिल शामा ने बताया प्रदेश की जय राम सरकार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से विद्युत सब स्टेशन निर्माण को हरी झंडी मिली है। बजट का प्रावधान हुआ है निर्माण कार्य शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया गया है। इस मौके पर विभागीय अधिकारी स्थानीय लोग पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here