थाना टांडा में हवालाती ने लगाया फंदा, 4 पुलिस मुलाजिमों पर केस दर्ज

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। थाना टांडा में बीती देर शाम चोरी के मामले में नामज़द आरोपी ने तफ्तीश वाले कमरे में रोशनदान के साथ बैल्ट बांध कर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राकेश कुमार उफऱ् जलेबी पुत्र रामचंद निवासी मुहल्ला कैंथां (दसूहा) के रूप हुई है। बता दें कि राकेश कुमार को बीती दोपहर ही पुलिस टीम गिरफ्तार करके थाना टांडा लाई थी। इस घटना के बाद डीएसपी टांडा राज कुमार के बयान के आधार पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों सीनियर कांस्टेबल पुनीत कुमार, कांस्टेबल अमृतपाल, मुख्य सिपाही सुरेश कुमार तथा होम गार्ड किरपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद हिरासत में मौत होने के मामले के कारण डीसी होशियारपुर को ज्यूडीशियल इन्क्वारी अधीन जज वरिंदर कुमार ने थाना टांडा पहुँच कर मौके का जायज़ा लेते हुए आरोपियो के बयान लेते हुए जांच की।

Advertisements

डीएसपी ने दर्ज हुए मामले में बताया कि पुलिस कर्मी पुनीत तथा अमृतपाल ने पुलिस अधिकारी को सूचना दी कि राकेश कुमार को थाने के पीछे से काबू किया है जोकि नशा करने तथा चोरी करने का आदी है। 15 फरवरी को मोटरसाइकिल चोरी मामले में नामज़द आरोपियों ने पूछताछ दौरान पुलिस को बताया था कि राकेश कुमार भी उन के साथ मोटरसाइकल चोरी करता है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। नशे में होने के कारण कोई जवाब नहीं दे रहा था। टीम ने उसे पूछताछ के लिए उसका नशा उतरने की उडीक करने के लिए उसे हवालात के साथ लगते तफ्तीश वाले कमरे में बिठा दिया। जिसके बाद दोनों कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर निकल गए और जांच अधिकारी संतरी व थाना प्रमुख को इसकी सूचना दे दी। बाद में शाम को राकेश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here