जिले में सफलतापूर्वक हुआ 68.66 प्रतिशत मतदान: जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब विधान सभा चुनाव-2022 के लिए जिला होशियारपुर में सफलतापूर्वक मतदान मुकम्मल हो चुका है, जिसके लिए वोटर व चुनाव स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 68.66 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां में 1,41,481(69.72 प्रतिशत), दसूहा 1,31,816(66.90 प्रतिशत), उड़मुड़ 1,24,166(68.60 प्रतिशत), शाम चौरासी 1,23,083(69.43 प्रतिशत), होशियारपुर 1,27,089(65.92 प्रतिशत), चब्बेवाल 1,14,992(71.19 प्रतिशत) व गढ़शंर विधान सभा क्षेत्र में 1,21,646(69.40 प्रतिशत) वोटरों ने वोट पोल की। उन्होंने बतायाकि वोट के अधिकार का प्रयोग करने में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 4,46,475 महिलाओं ने अपना मतदान किया, जबकि 4,37,779, पुरुषों की ओर से वोट के अधिकार का प्रयोग किया गया। इसके अलावा 19 थर्ड जैंडर की ओर से भी मतदान किया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं की पंजाब विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जहां जागरुकता अभियान शुरु किया गया था, वहीं पिंक रंग में रंगे हर विधान सभा क्षेत्र में पिंक बूथ भी बनाए गए थे।

Advertisements

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोट प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद ई.वी.एम्ज को सख्त सुरक्षा प्रबंधों में स्ट्रांग रुमों में शिफ्ट करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अलग-अलग पार्टियों के 65 उम्मीदवा चुनाव लड़ रहें व अब वोट प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद गिनती 10 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां से 8, दसूहा से 10, उड़मुड़ से 9, शाम चौरासी से 7, होशियारपुर से 8, चब्बेवाल से 11 व गढ़शंकर से 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। रियात ने बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत मुताबिक गिनती प्रक्रिया को सफल बनाने केलिए जहां संबंधित स्टाफ नियुक्त किया गया है, वहीं स्ट्रांग रुमों की सुरक्षा पक्ष से भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी की गिनती आई.टी.आई. होशियारपुर में होगी व बाकी के 6 विधान सभा क्षेत्रों की गिनती रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here