बैठक में स्कूल बसों और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की

meeting-against-school-managment-hoshiarpur.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ऑल इंडिया शिरोमणि मंदिर प्रबंधक कमेटी के पंजाब प्रधान शाखा बग्गा व बैरिस्टर हरबख्श सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमरपाल काका जी ने एक विशेष बैठक अनंत आश्रम मंदिर कृष्णा नगर में बुलाई गई। इस मौके पर स्कूलों में हो रहे बच्चों के शोषण की निंदा की गई। उन्होंने कहा कि आए दिन किसी न किसी स्कूल का मामला सामने आ रहा है। जो कि इंसानियत को शर्मसार करता है।

Advertisements

इसमें स्कूलों की लापरवाही सामने आती है। अभी कुछ हफ्ते पहले हमारे शहर के एक नामी स्कूल की बस दुर्घटना होते-होते बची, जिसमें स्कूल बस ड्राइवर शराब पीकर बस चला रहा था। अभी ताजा मामला हरियाणा में रयाल स्कूल का सामने आया है। ऐसे केसों में प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए और साथ में स्कूल में हर क्लास रूम में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने चाहिए ताकि हर किसी पर नजऱ रखी जा सके।

इस दौरान शाखा बग्गा ने जिला प्रधान डी.के. बब्बर को एक टीम तैयार करने को कहा, जिसका काम स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधकों से मिलकर प्रार्थना समय बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देना होगा और किसी बच्चे को स्कूल स्टाफ या ड्राइवर से कोई परेशानी हो तो वह अपनी शिकायत कमेटी सदस्यों को दे सकता है। उस समस्या का हल स्कूल प्रबंधक कमेटी से मिलकर किया जाएगा। इस मौके पर संजीव वर्मा, सतीश नारंग, नरिद्र बग्गा, एस एम सिद्धू, रिंकल बांसल, रघुवीर सिंह बेदी, अजय कपूर, कृष्णलाल कतना, श्यामसुंदर नारंग, उमाशंकर, प्रेमचंद, विशाल कतना, के.डी महेंद्रू, डी.पी सोनी, प्रेमनाथ जोशी आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here