‘पांच शाम कन्हैया के नाम’ 16 मार्च से

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। सतगुरु सेवा ट्रस्ट होशियारपुर की बैठक चेयरमैन प्रेम सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रधान तिलक राज गुप्ता ने बताया कि भारत की महान विभूति, सनातन धर्म की ध्वजा वाहक, परम श्रद्धेय स्वामी श्री भुवनेश्वरी देवी जी महाराज ने भक्तों का मार्ग दर्शन करने के लिए पांच शाम कन्हैया के नाम कार्यक्रम करने की उनकी प्रार्थना स्वीकार कर ली है।

Advertisements

प्रेम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पांच शाम कन्हैया के नाम कार्यक्रम 16 मार्च से 20 मार्च तक होशियारपुर सिटी सैंटर, नजदीक पुलिस ग्राउंड, जोधामल रोड होशियारपुर में सायं 8:00 से 10:00 तक होगा। उन्होंने बताया कि यह महाराज जी का होशियारपुर में 17वां कार्यक्रम है। पांच दिनों के प्रवचन एवं संगीतमय सत्संग कार्यक्रम के लिए भक्तों की प्रार्थना को महाराज जी ने एक बार पुन: स्वीकार कर लिया है। ट्रस्ट की सभी इकाइयों के प्रधान राकेश शर्मा ने सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में बढचढ़ कर भाग लेने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि पूज्या महाराज जी के आश्रम मानस कुंज, गीता भवन, माता चिंतपूर्णी मार्ग, होशियारपुर में भव्य मंदिर एवं सत्संग हाल का निर्माण कार्य चल रहा है। आश्रम में श्री रामेश्वरानंद चैरीटेवल फिजिओथैरेपी एवं स्पाइन केयर अस्पताल खोला गया है। यहाँ रीढ़ की हड्डी, घुटनों के दर्द एवं पैरालाइसिज के मरीजों का इलाज नाम मात्र शुल्क से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस मौके पर सोहनलाल, राकेश भसीन, राकेश भार्गव, रविन्द्र मेहता, पुनीत शर्मा, विपन शर्मा, महिन्द्र सिंह, हरि राम, हरीश प्राशर, अरून, अमरजीत शर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here