रिफाइंड ऑयल पर दिखने लगा रूस-यूक्रेन जंग का असर

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। रूस और यूक्रेन की जंग का असर खाद्य तेलों पर दिखने लगा है। प्रदेश में रिफाइंड ऑयल के दाम बढ़ गए हैं। रिफाइंड के एक टीन का रेट 150 से लेकर 200 रुपए तक बढ़ गया है। पहले जो टीन 2350 का मिलता था, वह अब 2500 से 2550 तक मिल रहा। इससे व्यापारियों में नाराजगी है। बाहर से आता है रिफाइनरी तेल फैक्ट्री और मिलों के मालिकों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच में लड़ाई चलने के कारण रिफाइनरी तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि रिफाइनरी तेल बड़ी मात्रा में बाहर से आता था। अब दोनों देश के बीच में तकरार के कारण रिफाइंड तेल के रेट काफी बढ़ गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि नाजायज तौर पर रेटों में बढ़ोतरी की गई है। लड़ाई तो कुछ दिनों के बाद हट जाएगी पर यह महंगाई नहीं घटेगी। इससे काफी नुकसान हो जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि वह इस बात पर जरूर ध्यान दें। बढ़ती महंगाई के कारण गरीब लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here