मानव सेवा हेतु समर्पण भाव ही है मरणोपरांत नेत्रदान प्रणपत्र भरना: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी द्वारा जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान महादान के तहत चलाई गई मुहिम को लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है तथा अब लोग अपने खुशी के दिन नेत्रदान प्रणपत्र भरकर मनाने हेतु आगे आने लगे हैं। इसी की एक और मिसाल पेश करते हुए बंजरबाग भरवाई रोड निवासी नरिंदर कुमार ने अपने जन्मदिन पर परिवार सहित नेत्रदान के प्रणपत्र भरे। उनके इस कदम की सराहना करने रोटरी आई बैंक के पदाधिकारी चेयरमैन जेबी बहल की अगुवाई में उनके निवास स्थान पर पहुंचे। इस मौके पर आई बैंक के प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने संस्था की तरफ से परिवार को प्रणपत्र भेंट करते हुए इस मानव सेवी यज्ञ में आहुति डालने के लिए धन्यवाद किया।

Advertisements

नरिंदर कुमार ने जन्मदिन पर परिवार सहित भरे नेत्रदान के प्रणपत्र

इस दौरान श्री अरोड़ा ने कहा कि जिस प्रकार हम शास्त्रों का अनुसरन करते हुए अपना जीवन यापन करते हैं उसी प्रकार नर सेवा नारायण सेवा के तहत मरणोपरांत भी हमें इसके प्रति समर्पण भाव रखना चाहिए। इसलिए जरुरी है कि हम इस संसार से जाते समय भी कुछ ऐसा कर जाएं कि दुनिया याद रखे, तो ऐसे में नेत्रदान से बढक़र कोई दान नहीं है। आपके द्वारा दान किए नेत्रों से दो जिंदगियां रोशन होती हैं, जो आपके बाद भी इस सुंदर संसार को देखती रहती हैं। इस मौके पर श्री बहल एवं जसवीर सिंह ने कहा कि सोसायटी के लिए वह परिवार एवं सदस्य बहुत ही अहम हैं जो नेत्रदान के लिए आगे आ रहे हैं। क्योंकि, जिंदगी के बाद किए जाने वाले इस दान के प्रति लोगों की जागरुकता ही इसकी सफलता का एकमात्र कारण है।

इसलिए हम सभी को यह प्रयास करने चाहिए कि हम अपने साथसाथ दूसरों को भी मरणोपरांत नेत्रदान के प्रति जागरुक करें। इस अवसर पर नरिंदर कुमार व उनकी पत्नी सुनीता देवी, पिता खुशी राम व माता चम्पा देवी ने नेत्रदान प्रणपत्र भरे और सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर जसवीर सिंह, विजय अरोड़ा व जगमोहन नरुला भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here