जिला स्तरीय प्रतियोगिता में झलकी पहाड़ी संस्कृति और लोक नृत्य परंपरा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर द्वारा ‘‘जिलास्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर के लगभग बारह सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। मुख्यातिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीपप्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। दीपप्रज्ज्वलन के पश्चात् सरस्वती कला मंच बिझड़ी के कलाकारों द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ मां वाग्देवी की आराधना की गई। तत्पश्चात् जिला भाषा अधिकारी द्वारा आए हुए मुख्यातिथियों, निर्णायक मण्डल एवं समस्त कलाकारों का विभाग की ओर से स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की भूमिका उपस्थापित की गई।

Advertisements

जिला हमीरपुर के सांस्कृतिक दलों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा एवं वाद्ययन्त्रों के साथ लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं। कलाकारों द्वारा जिला हमीरपुर के विविध क्षेत्रीय लोकनृत्य झमाकड़ा, गिद्दा इत्यादि प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। प्रतियोगिता में सरस्वती कला मंच बिझड़ी, कुसुम कला मंच लदरौर, नटराज कला मंच नादौन, साहिल म्यूजीकल ग्रुप कांगू, शुभम म्यूजीकल गु्रप दंगड़ी, भगवती कला मंच टौणी देवी, अनुपमा कला मंच सुजानपुर, भगवती म्यूजीकल ग्रुप सुजानपुर, सुरभि कला मंच सुजानपुर एवं रितेश म्यूजीकल ग्रुप सुजानपुर के लोक कलाकारों द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी गईं। प्रतियोगिता में डॉ. उज्ज्वल कटोच, डॉ. राकेश कुमार शर्मा एवं श्री संजय कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
प्रतियोगिता में कुसुम कला मंच लदरौर ने प्रथम स्थान एवं शुभम म्यूजीकल ग्रुप दंगड़ी तथा साहिल म्यूजीकल ग्रुप कांगू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सरस्वती कला मंच बिझड़ी एवं भगवती म्यूजीकल ग्रुप टौणी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्षीय भाषण में डॉ. चेतराम गर्ग ने कहा कि संस्कृति को जीवित नहीं रखना है अपितु उसे जीना है अर्थात् संस्कृति को आत्मसात् करना है। उन्होंने समस्त कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए जिला हमीरपुर की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कामना कलाकारों से की। अन्त में जिला भाषा अधिकारी द्वारा समस्त कलाकारों का धन्यवाद विज्ञापित करते हुए आग्रह किया गया कि जिला के सभी सांस्कृतिक दल तीस मिनट का एक ऐसा कार्यक्रम तैयार करें जिसमें हमीरपुर की संस्कृति परिलक्षित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here