रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में फैशन डिज़ाइन विभाग ने तीन दिवसीय वर्कशॉप का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में फैशन डिज़ाइन विभाग ने  क्रिएटिविटी इन डिज़ाइन तकनीक पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया।  जिस में फैशन डिज़ाइन, बीबीए, बीकॉम, बीसीए और एमबीए के छात्रों  ने हिस्सा लिया इस वर्कशॉप में पीडिलिटे से रिसोर्स पर्सन जगदीप और जसप्रीत ने छात्रों को जेवेलरी मेकिंग, फैब्रिक पेंटिंग, शिबोरी और  स्टैंसिल पेंटिंग बनाने के टिप्स दिए।

Advertisements

इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हरिंदर गिल ने विभाग द्वारा इस आयोजन की सराहना की। इस मौके विभाग के प्रभारी प्रो चरणप्रीत सिंह ने बताया फैशन डिज़ाइन विभाग भविष्य में इस तरह के आयोजन करेगा जिस से छात्रों में फैशन की नई-नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इस मौके विभाग का समस्त स्टाफ उपसिथत था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here