महंगाई का एक ओर झटका: 1 अप्रैल से महंगा हो सकता है गाडिय़ों का थर्ड पार्टी इंश्योरैंस

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। आम जनता को एक ओर महंगाई का झटका लगने को तैयार है। भारतीय बीमा और नियामक और विकास प्राधिकरण ने मोटर वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरैंस की दरों को बढ़ाने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है। इसकी नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो सकती हैं। इससे दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ अन्य बड़े वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम बढ़ सकता है।

Advertisements

फोर-व्हीलर के लिए प्रस्तावित संशोधित दरों के अनुसार 1,000 सीसी वाली निजी कारों पर 2,072 रुपए की तुलना में 2,094 रुपए की दर लागू होगी। इसी तरह 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली निजी कारों पर 3,221 रुपए की तुलना में 3,416 रुपए की दर होंगी, जबकि 1,500 सीसी से ऊपर की कार के मालिकों को 7,890 रुपए की जगह 7,897 रुपए का प्रीमियम देना होगा।
दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपए बतौर प्रीमियम देना होना, जबकि 350सीसी से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपए होगा। निजी इलैक्ट्रिक कारों, इलैक्ट्रिक दो-पहिया और इलैक्ट्रिक यात्री, माल वाहक के साथ कमर्शियल वाहनों के इंश्योरैंस पर 15 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव है। ये कदम ईको फ्रेंडली वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया जाने वाला है। हाईब्रिड इलैक्ट्रिक वाहनों पर सरकार 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट देने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here