नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। अमृतसर जिले में बीएसएफ हैडक्वार्टर में एक दिन पहले बीएसएफ के जवान ने अपने साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस दौरान हमलावर जवान के अलावा 4 और जवानों की मौत हो गई थी। अब ऐसी ही घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ के कैंप से सामने आई है। यहां एक बीएसएफ जवान ने साथी जवान की गोली मारकर बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी कैंप में तडक़े हुई।
अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई।