बस स्टैंड के पास मौजूद पैट्रोल पंप पर सरकारी बसों का जमावाड़ा बढ़ा रहा ट्रैफिक समस्या

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले कुछ दिनों से होशियारपुर बस स्टैंड के पास मौजूद पैट्रोल पंप पर डीजल भरने वाली सरकारी बसों का जमावाड़ा लगा रहने से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। क्योंकि, परिवहन विभाग द्वारा पहले रोडवेज डिपो के अंदर स्थित डीजल पंप से तेल भरा जाता था तथा अब प्राइवेट पंप से तेल डलवाने का एग्रीमेंट होने के चलते समस्त सरकारी बसें अब बस स्टैंड के सामने स्थित पंप पर तेल भरवाने लगी हैं। जिसके चलते हर 5-10 मिनट में ही 3-4 बसें वहां पहुंचने पर सडक़ पर जाम लग जाता है तथा लोगों को 10-15 मिनट तक एक ही स्थान पर जाम से जूझते हुए अपने गणतव्य की तरफ बढऩे को मजबूर होना पड़ रहा है।

Advertisements

बस स्टैंड होने के चलते पहले से ही इस चौक पर ट्रैफिक समस्या जी का जंजाल बनी हुई थी और अब ऊपर से पंप पर तेल भरवाने वाली बसों के कारण स्थिति और भी भयावाह बन चुकी है। बस स्टैंड के कारण इसके बाहर जहां रेहड़ी, फड़ी एवं खोखे वालों की भरमार है वहीं रिक्शा, ऑटोरिक्शा एवं ई-रिक्शा वालों की जमावड़ा रहता है ताकि वह बसों से उतरने वाली सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा सकें। इसके कारण वहां से गुजरना किसी भी राहगीर के लिए काफी मुश्किल बन जाता है। लेकिन बसों के कारण अब इस समस्या में और भी बढ़ोतरी हो चुकी है तथा लोगों का कहना है कि अगर सरकार व विभाग को प्राइवेट पंप से ही तेल भरवाना था तो उन्हें कोई ऐसा स्थान तय करना चाहिए था, जहां पर बसों के पहुंचने पर लोगों को जाम जैसी समस्या से न जूझना पड़ता। आलम यह है कि अब तो यहां से वाहन से गुजरना तो दूर पैदल सडक़ पार करना भी दूभर बन गया है। लोगों ने सरकार और परिवहन विभाग से अपील की कि वह ट्रैफिक समस्या के कारण लोगों को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए शहर के बाहर किसी अन्य पंप के साथ एग्रीमेंट करे ताकि बस स्टैंड चौक पर ट्रैफिक जाम न हो और लोग जाम के कारण होने वाली परेशानी एवं हादसों से भी बच सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here