करनजोत आदिया ने साथियों सहित मांगों संबंधी नगर निगम कमिशनर को दिया ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कमिशनर नगर निगम होशियारपुर के साथ प्रधान करनजोत आदिया की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें नगर निगम के मुलाज़मों की समस्याओं के बारे में गंभीर रूप से चर्चा की गई। निगम की ओर से मुलाज़मों का बनता हक न मिलने से मुलाज़मों में भारी रोष पाया जा रहा है। इलैक्शन कोड से पहले जो सफाई सेवक तथा सीवरमैनों को डी.सी. रेट के आर्डर देने की मंजूरी दी गई, वो कोड लगने के कारण रूक गये थे। पर अब दिनांक 10-03-2022 के बाद कोड ऑफ कण्डक्ट समाप्त होने के पर यूनियन की ओर से मांग है कि इन मुलाज़मों को जल्द से जल्द डी.सी.किया जाए ताकि मुलाज़मों का रोष दूर किया जा सके तथा शहर की सफाई व्यवस्था को और भी सुचारू रूप से चलाया जा सके तथा कोरोना काल को मुख्य रखते हुये मुलाज़मों को मास्क, गलब्स, सैनेटाईजऱ भी मुहैय्या करवाया जाये ताकि वो बिमारी से राहत पा सके।

Advertisements

इसके साथ ही बताने योग्य है कि एक साल का साबुन, तेल, वर्दियों के पैसे तथा आऊट सोर्स पर काम कर रहे मुलाज़मों के बढ़े (रेट) तनख्वाह का बकाया, सैनेटरी जमादारों के लिए कुर्सियां, टेबल, कमरों का प्रबन्ध, वहां पर लाईट तथा पानी का प्रबन्ध, सफाई सेवकों के लिए रेहड़े, कोरोना की दूसरी डोज़, मेडिकल चेकअप यह सब पैंडिग चल रहा है। इस के जल्द से जल्द अमली रूप दिया जाये। यह बहुत ही वाजिब मांगे हैं। युनियन की पुरज़ोर मांग है कि नई सरकार बनने पर सारे निगम में काम कर रहे आऊट सोर्स मुलाज़मों को भी डी.सी. रेट करके निगम की हद में लाया जाये ताकि इस बढ़ रही मंहगाई को देखते हुये इन मुलाज़मों को भी आने वाले समय में पक्का भर्ती किया जा सके। इस अवसर पर चेयरमैन राकेश सिद्धू, वाईस प्रधान सोमनाथ आदिया, सुपरवाईजऱ जै गोपाल, बिक्रमजीत मुख्य सलाहकार, जनरल सचिव हीरा लाल, हर बिलास, कैलाश, राकेश कुमार, अशोक कुमार, पंकज, आशु, जोगिन्द्र पाल आदिया, विक्की सहोता, नवीन कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here