रियात बाहरा एजुकेशन सिटी में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रियात बाहरा एजुकेशन सिटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसमें इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज की महिला अध्यापकों व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके कैंपस डायरैक्टर डा.चंद्र मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं जहां एक मां, घर की गृहणी, बेटी की अहम भूमिका निभा रही है, वहीं एक प्रबंधक के साथ-साथ कार्यों के क्षेत्रों में महिलाओं का अहम स्थान है। इस दौरान केक कटिंग के अलावा साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें छात्राओं व महिला अध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस मौके इंजीनियरिंग कॉलेज की डीन प्रो. मोनिका ठाकुर ने छात्राओं व महिलाओं अध्यापकों को संबोधन करते हुए इस दिन के महत्व और उत्पत्ति पर प्रकाश डाला और महिलाओं को समाज के उत्थान के लिए परिस्थितियों से समझौता किए बिना और पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा।

Advertisements

इस मौके इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डा.एचएस धामी ने भी महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई दी। इस तरह फार्मेसी कॉलेज में भी जिला युवा कल्याण संगठन के सहयोग से रैड रिब्बन क्लब द्वारा महिला दिवस मनाया गया। इस मौके कॉलेज के प्रमुख प्रो. मनोज कटुआल ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए। इस मौके डा.ज्योत्सना, अमित शर्मा, गौरव पराशर, बृजेश, नेहा शर्मा, दीक्षा शर्मा के अलावा कॉलेजों का समस्त स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here