आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन के सहयोग से केंद्रीय जेल में लगाए गए 200 पौधे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्रीय जेल होशियारपुर में आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन के सहयोग से इलेक्ट्रीकल व घरेलू उपकरणों की मुरम्मत कोर्स करने वाले बंदियों को सर्टिफिकेट भेंट किए गए। इस दौरान पौधारोपण अभियान के अंतर्गत पौधे भी लगाए गए। जानकारी देते हुए जेल सुपरिडैंट अनुराग कुमार आजाद ने बताया कि इस मौके सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी, अतिरिक्त सुपरिडैंट रमनदीप सिंह भंगु, आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन के सीनियर प्रोजैक्ट मैनेजर सुरिंदर कुमार पुरोहित, सैंटर हैड आई.सी.आई.सी.आई दीपक शर्मा व अन्य लोगों ने 200 पौधे लगाए।
जेल सुपरिडैंट ने बताया कि जेल में इलैक्ट्रीकल व घरेलू उपकरणों की मुरम्मत कोर्स चलाया गया। इस कोर्स में भाग लेने वाले 34 बंदियों को सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने सर्टिफिकेट भेंट किए। इस मौके पर सहायक सुपरिडैंट गुरजिंदर सिंह, वैलफेयर अधिकारी सर्बजीत सिंह, ट्रेनर वरिंदर सिंह, ट्रेनर संदीप कुमार व अन्य जेल स्टाफ भी उपस्थित था। आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन की ओर से भविष्य में ऐसे अन्य प्रोग्राम करने का वादा किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here