दो दिवसीय माधो सिंह यादगारी पहला वालीबाल टूर्नामैंट शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। लोक इंकलाब मंच टांडा व सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से माधव सिंह यादगारी पहला वालीबाल टूर्नामेंट आज आर्मी ग्राउंड में शुरू हो गया। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन की अगवाई में हरदीप खुड्डा, मास्टर अवतार सिंह, तेजिंदर सिंह ढिल्लों, सचिव रतन सिंह घुम्मन, कोच बलबीर सिंह व जितेंद्र पाल सिंह जे.पी. की देखरेख में करवाए जा रहे इस दो दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन डी.एस.पी. टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने किया। इस अवसर पर सबसे पहले डीएसपी गिल अन्य मेहमानों ने वालीबाल के बाबा बोहड़ माधो सिंह की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें याद किया।

Advertisements

डीएसपी गिल ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए प्रबंधकों की ओर से खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों की प्रशंसा की। पहले मैच में प्रबंधकों ने बताया कि समाप्ति पर इनामों की तक्सीम मुख्य मेहमान जिला प्रधान वॉलीबाल एसोसिएशन मनजीत सिंह दसूहा करेंगे।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह, गुरबख्श सिंह व रावल सिंह पंजाब पुलिस, सीनियर फार्मेसी अफसर बलराज सिंह, रविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह पाबला, वरिंदर पुंज, गुलशन अरोड़ा, विकास बहल, मनजीत सिंह खालसा, हरमीत सिंह औलख, मास्टर अवतार सिंह, मनजिंदर सिंह गोल्डी, सुखविंदर सिंह क्लोटी, तरनजीत सिंह, जसपाल सिंह, गुरविंदर सिंह ढिल्लो, ब्रिज शर्मा, प्रोफेसर मलकीत सिंह, सरदारी लाल , मणि पाल सिंह, जसवीर सिंह, जसमेर सिंह, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, रवि शेर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here