धूमल के आग्रह पर ग्राम पंचायत दाडला में स्वरोजगार भवन को मिले 50 लाख रुपए

मीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर पंचायती राज एवं ग्रामीण मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर अपने द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाया है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाडला में बनने वाले स्वरोजगार भवन के लिए 50 लाख रुपए संबंधित विभाग को जारी किए हैं। बजट प्रावधान होने की डिमांड सप्ताह भर पहले पंचायत के नव निर्माणाधीन शिव धाम के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पंचायती राज मंत्री के सामने रखी थी यह बात सुजानपुर मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। बताते चलें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाडला के प्रांगण में शिव धाम का निर्माण करवाया गया है। जहां आदि योगी शिव की भव्य प्रतिमा एवं पार्क बनाया गया है मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत तमाम कार्य किया गया है जिसका विधिवत शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संयुक्त रूप से यहां पहुंचकर किया था।

Advertisements

विनोद ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के माध्यम से पंचायत के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इसके लिए इस पार्क के साथ स्वरोजगार भवन बनाने की मांग रखी थी और कहा था कि इसके निर्माण के लिए ₹50 लाख बजट उपलब्ध करवाएं। पूर्व मुख्यमंत्री के आग्रह पर पंचायती राज मंत्री ने जन संबोधन में घोषणा करते हुए कहा था कि स्वरोजगार भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे यह भवन एवं शानदार तरीके से बनाया जाए इसके लिए अगर और बजट की आवश्यकता होगी तो उसे भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पंचायती राज विभाग ने संबंधित राशि खंड विकास कार्यालय सुजानपुर को भेज दी है आने वाले 2 सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। वहीं खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया पंचायती राज विभाग के माध्यम से स्वरोजगार भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध हुई है लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका प्रावधान किया जाएगा निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here