कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने दसवीं की टर्म 1 के परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने दसवीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने गत वर्षों की तरह इस साल भी अपने बढिय़ा प्रदर्शन से उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आशिमा अरोड़ा, आस्था, अक्षरूप्रीत कौर, गुरमन सिंह, गुरनूर सिंह सहोता, शिद्दतप्रीत कौर, वरून बिहाल, एश्वर्य शर्मा, गगनदीप कौर, करमनजोत कौर, मनवीत कौर, एकनूर सिंह बैंस, अभिजोत सिंह, हरजोत कौर, कशिश, वरनीत कौर, करनबीर कौर, पलकप्रीत कौर, वामि कारल्हन, आहन अग्रवाल, अनीश ऋषि, अनुजपनगोत्रा, चनप्रीतकौर, कशिश, निहारिका शर्मा, पुरूषार्थ ठाकुर, राहुल डडवाल, रूज़ल, सनत महाजन, सानिया, सार्थक अग्रवाल, तनवी ठाकुर, सिरजन प्रधान, अमित ठाकुर, अवलीन कौर, निमनवीर सिंह, नुपुर शर्मा, रेवा, रूद्रत्रेहन तथा तजेश्वर मिन्हास ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। लवलीन कौर, हरनूर सिंह, सिरजन मान, तरनप्रीत कौर, हर्षिता, विक्रमजीत सिंह, आर्यन डडवाल,रिदम ठाकुर, आस्था धवन, कनिश शर्मा, सचलीन कौर तथा आदित्य परमार ने 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अक्षय कुमार राणा, इशमीत कौर, मनजोत सिंह सैनी, युवराज सिंह, गुरप्रतीक कौर, प्रगति तथा शानदीप सिंह ने 99 प्रतिशत प्राप्त किए।
युवराज सिंह, दिगविजय सिंह दलेर, जसप्रीत कौर,गुरशान सिंह, रोहित बिहाल तथा नमन सिंह ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जसकिरत सिंह ग्रोवर,प्रभप्रीत सिंह, सहिजप्रीत सिंह,परमवीर सिंह तथा वाणी आनंद ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मिताली, जसकरन सिंह, सहजप्रीत कौर, मृदुल कौशल तथा अमनदीप कौर ने 97.5 प्रतिशत प्राप्त किए। जतिन भारद्वाज, नवराज सिंह, हर्षप्रीत सिंह, हरलीन कौर, केशवा सलारिया,रोमिल महाजन, सहजप्रीत सिंह तथा तेजलने 97 प्रतिशत प्राप्त किए। आरया, अभिजीत सिंह, अजयबीर सिंह, आस्था तथा आकाश चौधरी ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गुरप्रीत सिंह, अमिशा शर्मा, कृषगौरा, प्रभनूर कौर, अरनव महाजन तथा जोयदीप कौर ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आंचलगिल, हरनूर कौर, गुनताज सिंह, पाहुलप्रीत सिंह,परनीत कौर तथा सुखनूर कौर ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Advertisements

परमजोत सिंह, अशमीत सैनी, जसकंवन कौर तथा सारा शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंगददीप सिंह, आदर्श मिन्हास, अरहम जैन तथा गोतम सिंह राजपूत ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्तुति ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जोबनप्रीत कौर तथा सरगुन कौर ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अमृतपाल सिंह, भवरदीप सिंह,यादवीर सिंह तथा वैभव ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एकमजोत कौर तथा दीक्षित डडवाल ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दमनप्रीत सिंह चहल तथा उरवीश डोगरा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आदित्य सयाल, सुखबीर सिंह, सुरिंद्रप्रीत सिंह तथा राघव शर्मा ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जशनजोत सिंह, वरून भट्टी, अभिषेक कुमार, अनमोलप्रीत कौर, कुशल लुथरा, इशानका तथा वंशिका गुप्ता ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अमोलजीत सिंह, शैलप्रीत कौर, बबलदीप सिंह, गुरतेज सिंह तथा शांतनु डोगरा ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। भावनी, गुरनूर सिंह झावर,अराधना, यादविंदर सिंह, राघव जैन, वंश ठाकुर,युगवीर सिंह तथा अभिषेक राणा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सी.बी.एस.सी.की दसवीं कक्षा के टर्म ‐1 के परिणाम घोषित होते ही सभी ओर खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी हर्षित हो उठे। विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्षभर की अथक मेहनत रंग लाई।
अभिभावकों ने खुशी प्रकट करते और धन्यवाद देते हुए कहाकि इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा को जाता है जिनकी प्रेरणा स्वरूप उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों और अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद किया उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा को और ज्यादा निखारने तथा सर्वपक्षीय विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होती हैं।
इस अवसर पर वासल एजूकेशनल ग्रुप के प्रधान के.के.वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साािहत किया तथा सभी ने खुशी प्रगट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहाकि स्कूल अपने इस प्रगति के पथ की ओर हमेशा अग्रसर होता रहेगा और इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही स्कूल ने आज इस मुकाम को हासिल किया है और कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय-समय पर ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करता रहेगा ताकि स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here