श्री राधे कृष्ण मंदिर परिसर में चेतना बैठक आयोजित

मुकेरियां ‌‌‌‌‌‌‌(द स्टैलर न्यूज़)। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए हिंदू सनातन महासंघ द्वारा चलाया जा रहा धर्म जागरण अभियान के तहत गांव उमरपुर के श्री राधे कृष्ण मंदिर परिसर में चेतना बैठक आयोजित की गई जिसमे भारी संख्या में बुद्धिजीवी,युवावर्ग व मातृ शक्ति ने भाग लिया।बैठक  का संचालन मेजर बलबीर सिंह ने किया जिसमे हिंदू सनातन महासंघ पंजाब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह पलाहा,सरपरस्त प्रदीप कटोच व संयोजक नरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Advertisements

महासंघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि अखंड भारत हजारों सालों से सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओं का देश है प्राचीन काल में जिसकी सीमाएं इराक, ईरान, इंडोनेशिया से लेकर वर्तमान भारत, म्यांमार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक फैली थी। समय के साथ-साथ राजनीतिक कारणों व विदेशी आक्रांताओं के कारण भारत की सीमाएं सिकुड़ती गई लेकिन आज के भारत की सनातनी धार्मिक, सामाजिक मान्यताओं की रक्षा करना प्रत्येक हिंदुस्तानी का दायित्व है। सनातनियों को संबोधित करते हुए प्रदीप सिंह पलाहा ने कहा कि सनातन की रक्षा तभी हो सकती है अगर हिंदू समाज संगठित व शक्तिशाली होगा। कोई भी  हमारी रक्षा नही करेगा अगर हम स्वयं की रक्षा के लिए प्रत्यनशील नहीं होंगे। सोमनाथ मंदिर पर 11 वी शताब्दी में मुहम्मद गजनवी द्वारा किया गया आक्रमण और हिंदुओं का नरसंहार एक ही शिक्षा देता है कि यदि उस समय हिंदुओं ने मंदिर पर आक्रमण के समय पूजा पाठ के साथ साथ हथियार उठा कर उस विदेशी आंक्रांता मोहमद गजनवी का मुकाबला किया होता तो देश 1000 साल की गुलामी से बच सकता था। हिंदू सनातन महासंघ हिंदुओं को देश  और सनातन धर्म की रक्षा हेतु संगठित और शक्ति संपन्न बनाने का प्रयास कर रहा है ताकि समय आने पर रक्षा चाहे देश की सीमाओं की हो या हिंदुत्व और सनातन की, अगर प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो भी हमारे देश भक्त युवा पीछे न हटें। इस अवसर पर डा अशोक,अश्वनी कलसी,जगन्नाथ,आंचल सिंह,दया राम,ज्ञान सिंह,आज्ञा राम, सूरम सिंह, कर्ण शर्मा,नश्तर सिंह,सुखदेव सिंह,जसवंत सिंह,जसपाल सिंह,मंगत राम,कुलदीप सिंह, सुफला देवी व भारी संख्या में सनातनी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here