चौहाल स्कूल मे डिजिटल साक्षरता अधिमूल्यन टैस्ट लेकर बच्चों को प्रमाण पत्र किए गए वितरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे डिजिटल साक्षरता अधिमूल्यन टैस्ट लेकर बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए | ग्रामीण सुविधा सेंटर की संचालिका मैडम रेनू बाला ने स्कूल के 200 के करीब बच्चों को 10 दिन ट्रेनिंग देकर उनका  टैस्ट  लिया | इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि आज का दौर कंप्यूटर का दौर है | जीवन में आगे बढ़ने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है | उन्होंने कहा कि मैडम रेणु बाला ने स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर के बारे में जो डिजिटल साक्षरता प्रदान की है वह जीवन में आगे चलकर उनके बहुत काम आएगी | उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे कोर्सों के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा उसे करने में दिलचस्पी दिखानी चाहिए |

Advertisements

इस मौके पर मैडम रेणु बाला ने कहा कि इस कोर्स का बहुत से स्थानों पर  इस्तेमाल किया जाता है | यह एक तरह से बेसिक कोर्स होता है जो बच्चों को विदेश जाने में भी सहायता प्रदान करता है | उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी दौर में हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध होती है तथा बहुत सी जानकारियां हम कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | उन्होंने कोर्स करवाने के लिए स्कूल द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा का आभार व्यक्त किया | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, रशपाल सिंह, मनजिंदर कौर तथा नवनीत कौर भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here