रंग लाई आयूष की मेहनत: सरकार ने जिला लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन किया नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिला लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष कमेटी के प्रधान आयूष शर्मा की मेहनत पुरी तरह से रंग ला रही है । पिछले 5 सालों से जिला लाइब्रेरी को खुलवाने तथा सुचाररू रूप से चलाने के लिए आयूष द्वारा कमेटी सदस्यों के सहयोग से करीब 4 साल के संघर्ष के बाद उस समय कामयाबी मिली जब सरकार ने लाइब्रेरी को पुन:महत्व देते हुए इसे खोलने के निर्देश जारी किए इसके बाद से कमेटी द्वारा लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन की नियुक्ती हेतु प्रयास किए जा रहे है इसके तहत कमेटी को उस समय सफलता मिली जब कैबिनेट मंत्री सुन्दर श्याम अरेोड़ के माध्यम से सरकार से लाइब्रेरियन नियुक्त हुआ।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए आयूष ने बताया कि लाइब्रेरी को खुलवाने तथा लाइब्रेरियन की नियुक्ती में कै बिनेट मंत्री सुन्दर श्याम अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा है, जिन्होंने निजी तौर पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अरोड़ा ने तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी एवं सचिव उच्च शिक्षा पंजाब सरकार के माध्यम से लाइब्रेरियन नियुक्त करवाया है जिसके लिए कमेटी इन सभी का विशेष आभार प्रगट करती है। आयूष ने जिला निवासियों खासकर युवा वर्ग से अपील की कि वे लाईब्रेरी के साथ जुड़े और इस ज्ञान के भण्डार से जीवन की नई ऊचाईयां छुने के नए मार्ग प्रशसत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here