जिले के कस्बों, शहरों, गावों व अस्पतालों में चलाए जाएंगे विशेष सफाई अभियान

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़): स्वच्छ भारत मिशन तहत जिले में 15 सितंबर से 1 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा थीम तहत विशेष दिवस मनाते हुए सफाई व्यवस्था संबंधी जागरूकता लाई जाएगी। इस संबंधी रखे गए प्रोग्राम अनुसार जिले के कस्बों, शहरों, गांवों, समार्को, सिविल अस्पतालों, बस अड्डों व प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने जिला प्रबंधकी कंप्लैक्स में स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर जिले में चलाए जा रहे विशेष समागमों की तैयारियों का जायजा लेते हुए जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर समूह देश में अलग-अलग दिवस मनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस तहत जिले में 15 सितंबर से लेकर 1 अक्तूबर तक अलग-अलग दिवस मनाए जा रहे है।जिलाधीश ने कहा कि इस संबंधी रखे गए प्रोग्राम तहत 15 व 16 सितंबर को स्वच्छता अपनाने संबंधी शपथ ग्रहण कर जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम दौरान अधिकारी व कर्मचारी सफाई व्यवस्था को अपनाने के लिए विस्तार के साथ आम लोगों को जागरुक करेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश (ज)अनुपम कलेर, अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर जितेंद्र जोरवाल, एस.डी.एम. दसूहा हिमांशू अग्रवाल, एस.डी.एम. मुकेरियां कोमल मितल, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरदीप सिंह धालीवाल, जिला माल अफसर अमनपाल सिंह, सहायक कमिशनर अमरजीत सिंह, कार्यकारी इंजी. अमरजीत सिंह गिल, सैनीटेशन अफसर नवनीत कुमार जिंदल, तहसीलदार अरविंद प्रकाश वर्मा सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here