अतिरिक्त महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने खड़का कैम्प होशियारपुर का किया वार्षिक निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पी.वी रामा सास्त्री, IPS, अतिरिक्त महानिदेशक, मुख्यालय विशेष महानिदेशक, सी.सु.बल  (पश्चिमी कमांड) चंडीगढ़ ने सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प होशियारपुर का वार्षिक निरीक्षण किया । एस एस मंड, कमांडेंट (प्रशिक्षण) एवं अधिकारीयों ने पी.वी रामा सास्त्री, IPS, अतिरिक्त  महानिदेशक का स्वागत किया।  इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक महोदय ने जवानों कि शारीरिक क्षमता, फायरिंग दक्षता की जाँच की तथा प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली एवं घेराबन्दी और तलाशी अभियान (Cordon and Search Operation) विषय पर प्रस्तुत किए गए प्रदर्शन(Demo) को  देखा । अतिरिक्त महानिदेशक महोदय ने सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, जवानों और प्रशिक्षणार्थीयों का सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्या के बारे में पूंछा तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की । किसी की कोई समस्या न होने पर  सैनिक सम्मेलन को समाप्त किया गया । 

Advertisements

इस दौरान पी.वी रामा सास्त्री, IPS, अतिरिक्त महानिदेशक महोदय के करकमलों द्वारा सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प में एनवायरमेंट पार्क और नव-निर्मित वातानुकूलित सब्जी  मार्ट  का भी उद्घाटन किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक महोदय ने निरीक्षण के उपरांत एस एस मंड, कमांडेंट (प्रशिक्षण) सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड़का, सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी,जवानों के द्वारा केम्पस के ऊत्कृष्ट रखरखाव,पौधारोपण,प्रशिक्षण संसाधनों, प्रशिक्षण गतिविधियों तथा पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यों की सरहाना  की एवम् भविष्य में भी इन गतिविधियों को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here