जनौड़ी में प्रेम का संदेश देता हुआ होली मेला संपन्न

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। जिला होशियारपुर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से अलग पहचान रखने वाले गांव जनौड़ी का होली मेला प्रेम एवं भाईचारे का संदेश देता हुआ संपन्न हो गया। ठाकुर सर्वजीत सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे गांव के सहयोग से यह मेला संपन्न होने जा रहा है।

Advertisements

मेले में विविध प्रकार की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। श्री दुर्गा माता मंदिर जनौड़ी,सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ मंदिर जनौड़ी, मोहल्ला गुजारा, मोहल्ला टीव्वी, कटवाल, नई अबादी, मोहल्ला गोल एवं कालेयां से निकली झांकियों ने मेले के रंग को और भी चार चाँद लगा दिए। ठाकुर कर्ण सिंह ने मेले में सहयोग देने वाले सभी सज्जनों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया। इस मौके अन्य के अलावा पिंकी शास्त्री, रजनीश कौशल, अमित ठाकुर, आशीष कौशल, बलराम सिंह, अजमेर सिंह, सुदर्शन कुमार, युवराज सिंह, वरुण शर्मा, नंदकिशोर शर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here