देश की कला व संस्कृति को संजोए क्राफ्ट्स बाजार रविवार से शुरु, मंत्री जिंपा करेंगे उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि देश की कला व संस्कृति को संजोए हुए क्राफ्ट्स बाजार रविवार 20 मार्च से लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में शुरु होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्मशंकर जिंपा सांय 6 बजे क्राफ्ट्स बाजार का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 मार्च तक लगने वाले इस क्राफ्ट्स बाजार में 14 राज्यों व 2 केंद्रीय शासित प्रदेशों के 150 के करीब दस्तकार हिस्सा लेकर लोगों तक देश के अलग-अलग राज्यों की दस्तकारी के नमूनों को पेश करेंगे ताकि लोग एक ही छत के नीचे अपनी अमीर संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों की खरीददारी कर सकें। उन्होंने बताया कि दस दिनों तक हर रोज उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के 150 से ज्यादा कलाकारों की ओर से विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मौके पर त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, पंजाब, ओडिसा, असम, मनीपुर, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाना, राजस्थान के लोक नृत्य, लोक संगीत के अलावा नचार, बाजीगर, बीन जोगी, नगाड़ा, मलवई गिद्दा आदि भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोगों के लिए क्राफ्ट्स बाजार रोज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगा। उन्होंने बताया कि क्राफ्ट्स बाजार देश की दस्तकारी के दिलकश नमूनों को पेश करेगा और देश के दस्तकारों के लिए अपनी दस्तकारी को बेचने का यह एक बड़ा मौका है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य देश के दस्तकारों को एक ऐसा मंच प्रदान क रना है जहां उनको अपने सामान को बेचने के लिए किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को सांय 7 बजे क्राफ्ट्स बाजार में स्टार नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अपने गीतों से समां बांधेंगे। इसके अलावा 26 मार्च को सांय 7 बजे कामेडी नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्टैंडअप कामेडियन मनप्रीत सिंह लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए विभिन्न राज्यों से संबंधित फूड स्टाल के अलावा बच्चों के लिए झूलों का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने जिला वासियों को परिवार सहित इस क्राफ्ट्स बाजार में आने की अपील की ताकि देश भर से आए दस्ताकारों का हौंसला बढ़ाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here