नशा रहित समाज की संरचना में युवा निभाएं अहम योगदान: संजीव मेहरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। युवा जाग्रति मंच के सदस्यों ने प्रधान संजीव मेहरा की अगुवाई में शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहीद सुखदेव चौक एकत्रित होकर शहीदों को श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए तथा जागरुकता मार्च निकाला। इस अवसर पर युवाओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और शहीद सुखदेव तथा भारत माता जय के नारे लगाए। इनकलाब के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस दौरान संजीव मेहरा ने कहा कि सबसे पहले हमें नशा मुक्त समाज की संरचना के शहीदों के सपने को पूरा करना होगा और इसके लिए युवा वर्ग को पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि मंच से जुड़े युवाओं द्वारा ग्रुप बनाकर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है तथा युवा वर्ग को शिक्षा और खेलों से जुडऩे की प्रेरणा की जाती है।

Advertisements

श्री मेहरा ने कहा कि अगर हम शहीदों के सपनों को साकार करना चाहते हैं तो हमें युवा वर्ग को शहीदों के जीवन से जोडऩा होगा। इस मौके पर लायन विजय अरोड़ा ने कहा कि मंच द्वारा शहीदों के जन्म दिवस और शहीदी दिवस पर करवाए जाते कार्यक्रम प्रेरणास्रोत हैं और अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्यक्रम करके नगर निवासियों को जागरुक करना चाहिए। इस मौके पर लायन विजय अरोड़ा, हरदीप सिंह, सन्नी सिंह, रुपेश कुमार, नीरज, किशोरी कुमार, राघव शर्मा, गब्बर, राहुल कुमार, मनजीत सिंह, नरिंदर सिंह, वरिंदर सिंह एवं बलकार सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने रैली में भाग लेकर शहीदों के सपनों को साकार करने की शपथ ग्रहण की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here