सेवा के रास्ते पर बिना रुके चलता रहूँगा: साबी

मुकेरियांर (द स्टैलर न्यूज़)। विधान सभा हलका मुकेरियाँ के लोगों की तरफ से चुनाव दौरान दिए गए सहयोग और प्यार के लिए मैं जिंदगी भर हलका निवासियों का ऋणी रहूँगा और आने वाले समय में हलके के लोग मुझे जहाँ भी आवाज मारेंगे मैं उस जगह उपस्थित रहूँगा, यह प्रगटावा विधान सभा हलका मुकेरियाँ से शिरोमणि अकाली दल के इंचार्ज  .सरबजोत सिंह साबी की तरफ से अकाली दल-बसपा वर्करों की बुलाई गई धन्यवादी मीटिंग को संबोधन करते हुए किया गया, इस समय बड़ी संख्या में अकाली दल-बसपा वर्करों ने शमूलियत की। अपने संबोधन में सरबजोत सिंह साबी ने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूँ और अब फिर अपनी बात को दौहराता हू कि राजनीति मेरे और मेरे परिवार के लिए कोई व्यापार नहीं है बल्कि लोग सेवा करने का रास्ता है। इस रास्ते पर मैं अपनी पूरी जिंदगी बिना रुके चलता रहूँगा। उन्होंने कहा कि चुनाव मुहिम दौरान हर वर्ग के लोगों ने हमें प्यार और सत्कार बख्शा है और अब भविष्य में हमारी जिम्मेदारी है कि जिन लोगों ने हम पर विश्वास जाहर किया उनकी आशाओं -को पूरी करने के लिए काम करें और इस तरह होगा भी। सरबजोत साबी ने कहा कि चुनाव दौरान हलका निवासियों की तरफ से जो फ़ैसला सुनाया गया है उसे मैं और मेरी पूरी टीम स्वीकार करती है और अब हम पहरेदार बनकर सत्ता पक्ष के सामने लोगों के मसले हल कराने के लिए आवाज उठाते रहेंगे और जहाँ सत्ता पक्ष रचनात्मिक काम करेगी वहाँ प्रशंसा भी करेंगे।

Advertisements

सरबजोत साबी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता संभाले अभी कुछ ही दिन हुए हैं और हम आशा करते हैं कि यह सरकार वह सभी वायदे पूरे करेगी जो वायदे करके आप ने सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को जहाँ प्राथमिक सहूलतों की ज़रूरत है वहाँ ही नाजायज माइनिंग आज भी धड़ल्ले के साथ चल रही है और हमारी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द नाजायज माइनिंग को बंद कराने के लिए कदम उठाए जाएँ नहीं तो मजबूरी में अकाली दल की तरफ से इस मसले को लेकर संघर्ष शुरु करा जाएगा। इस मौके गोबिंद सिंह कानूगो, सतनाम सिंह धनोआ, अनिल ठाकुर, सौदागर सिंह चनौर, ख़ुशहाल चंद, लखविंदर सिंह टिंमी, शाम सिंह शामा, तरसेम लाल हरचंद, बलदेव सिंह कौलपुर, लखवीर सिंह माना, ठाकुर जनकार जी कौलिया, बीबी सुरजीत कौर, हरभजन सिंह महिंदीपुर, विनोद साबी, सुरिंदर बरियाना, जसविंदर सिंह बिट्टू, राजेश रत्तू सौदागर सिंह सिद्धू, ईशर सिंह मंझपुर, मुनीश चंगड़वा, ठाकुर रणजीत रौली, चरनजीत सिंह, जगजीत सिंह छननी नंद, हरदयाल सिंह ह्यातपुर, नंबरदार रणवीर पंडोरी भक्त, अमरीक सिंह जलाला, मनजीत सिंह कौलपुर, हरदयाल सिंह पलाकी, बलविंदर सिंह पनखूह, अजीत सिंह, ठाकुर दविंदर चंगड़वा, बीबी बलवीर कौर, जथे.गज्जण सिंह, गुरविंदर सिंह बब्बू, सतपाल सिंह बुढ्ढावड़, राम प्रसाद, जसवंत सिंह, गुरदीप सिंह गेरा, कैप्टन रविन्द्र सिंह, चीफ निर्मल सिंह, लखविंदर सिंह धनोआ, रविन्द्र सिंह पाहड़ा, मेजर सिंह महतपुर समेत बड़ी संखया में हलका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here