शिव सेना बाल ठाकरे ने शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि,उनके साहस को किया गया याद

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। शिव सेना बाल ठाकरे ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को पहले मणि,महेश मंदिर फिर शहीद भगत सिंह चौंक में स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर उनके साहस को याद किया गया। शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया व जि़ला प्रधान दीपक मदान ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव सिंह ने कभी भी अंग्रेजों के आगे झुकना नहीं सीखा। वे हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए।उन्होंने पंजाब में नई बनी आम आदमी पार्टी की सर्कार द्वारा अपनी नई पारी की शुरुआत खटकर कलां से करते हुए जो वादे पंजाब की जनता से किए उन्हने जल्द से जल्द पूरा करने की उम्मीद जताई।उन्होंने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह पढ़ाई के दौरान ही अपने साथियों के साथ आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।

Advertisements

उनका सपना था कि देश में सभी नागरिकों को बराबरी का हक मिले।इसी सपने के लिए उन्होंने देश के नाम 23 साल की उम्र में अपनी जान कुर्बान कर दी।कालिया ने कहा कि आजादी के आंदोलन में छात्रों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।आज देश में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है,वह एक सोची समझी साजिश है।उन्होंने कहा कि नई सरकार का दायित्व बनता है कि वह जल्द से जल्द बेरोजगार नौजवानों रोजगार उपलब्ध कराए। दीपक मदान ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में क्रांतिकारी भूमिका निभाने वाले इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। उसी की बदौलत आज हम आजादी के साथ सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटने की भावना प्रत्येक देशवासी में होनी चाहिए। सीमाओं पर जवान और देश के सामान्य नागरिक भी सेना के जवान की तरह सजग रहकर आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद रखेंगे, तभी देश अपनी गरिमा से पूर्ण रहेगा। इस अवसर धरमिंदर काका,बलबीर डीसी, राजिंदर वर्मा,अविनाश शर्मा, योगेश सोनी,संजीव खन्ना,मोनू सरकोटिया,मिंटू गुप्ता,दीपक विग ,लवलेश ढींगरा, गगन जलोटा,करन जंगी,शेंकी अरोड़ा,गुरशरण टीटू, पंकज धीमान, हरदेव राजपूत, सचिन बहल, साहिल भमौत्रा सहित अनेका शिव सैनिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here