सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए प्रिंसीपल अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): ब्लॉक 2 बी के सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तरीय बैठक ब्लॉक के नोडल अधिकारी प्रिंसीपल अश्विनी कुमार दत्ता की अध्यक्षता में सरकारी सीनियर सैकेंडरी को-एजुकेशन स्कूल घंटाघर में हुई। बैठक में प्रिंसीपल धीरज वशिष्ठ, मुख्य अध्यापिका श्रुति शर्मा, मिडिल स्कूलों से सर्वजीत कौर तथा एमआईएस को-ऑर्डिनेटर दिनेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक नोडल अधिकारी अश्विनी कुमार दत्ता ने स्कूल मुखिया को दाखिले संबंधी अपनाई जाने वाली रणनीति से अवगत करवाया तथा अधिक से अधिक दाखिला करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि पिछले साल ब्लॉक 2 बी सरकारी स्कूलों में दाखिले की गिनती बढ़ाने में जिले में पहले स्थान पर था तथा इस सैशन में भी ब्लॉक पहले स्थान पर आने के लिए कृत संकल्प है। बैठक के दौरान बी.एम. रविंद्र कुमार, पूरन सिंह, सुरजीत कुमार, सीमा ने भी दाखिला बढ़ाने संबंधी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हमें सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं तथा पढ़ाई के क्षेत्र में प्राप्तियों का अधिक से अधिक प्रचार करना चाहिए ताकि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए आगे आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here