10 दिन में दर्ज मामले रद्द नहीं किए तो रखेंगे मरण व्रत, जलाएंगे मुख्यमंत्री के पुतले, हिन्दू नेताओं ने दी चेतावनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पिछले दिनों 25 गौ हत्या के विरोध स्वरूप होशियारपुर बंद के दौरान हिंदू संगठनों के नेताओं पर पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं आज इसके विरोध में सारे पंजाब से शिवसेना बाल ठाकरे के पटियाला से कार्यकारी पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला जी गुरदासपुर से शिवसेना बाल ठाकरे के सीनियर उप प्रमुख हरविंदर सोनी अमृतसर से शिवसेना टकसाली काली सेना के राष्ट्रीय प्रधान सुधीर सूरी जी भाजपा नेता संजीव तलवाड बठिंडा से ओम कारण जालंधर से आशीष अरोड़ा सुनील कुमार बंटी धर्मेश मिश्रा शाम चौरासी से प्रिंस शर्मा मुकेरिया से अजय ठाकुर प्रिंस कुमार कतना व पंजाब से अलग-अलग जिलों से आए हिंदू संगठनों ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा के होशियारपुर बंद के दौरान जो झगड़ा हुआ है उसमें जानबूझकर शिवसेना नेताओं को मुकदमों में शामिल किया गया और कथित डॉक्टर द्वारा जानबूझकर हाथ का इशारा करके कहना जो करना है कर लो, जातिसूचक गालियां देने, गौ माता के खिलाफ गंदे लफ्ज बोलकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भडक़ा कर स्वय झगड़ा किया और कुछ शरारती लोगों के हाथों में खेल हिंदू नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया और शहर में संप्रदायिक दंगे करवाने की नाकाम कोशिश की जिस को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।

Advertisements

पुलिस प्रशासन से अपील है दोषी डॉक्टर और उसके साथियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के दोष में मुकदमा दर्ज किया जाए और जो कल 153 ए का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे भी खारिज करके झूठ बोलकर हिंदू नेताओं पर मुकदमें दर्ज करवाने के दोष में शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि शहर का अमन-चैन बरकरार रहे वरना आंदोलन सारे पंजाब में शुरू किया जाएगा और मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव भी किया जाएगा क्योंकि शहर के चुने हुए एमएलए ने भी इसे गंभीरता से ना लेते हुए मौन धारण कर रखा है जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि हमारे राज में किसी पर भी झूठा मुकदमा नहीं दर्ज किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव तलवाड़ ने कहा की झगड़े के बाद पुलिस प्रशासन को मुस्लिम संगठनों के दबाव में नहीं आना चाहिए था दोनों पक्षों को बिठाकर समझौते का प्रयास करना चाहिए था ताकि शहर में शांति बरकरार रहे पत्रकार सम्मेलन के बाद हरीश सिंगला हरविंदर सोनी सुधीर सूरी आशीष अरोड़ा चार मैंबरी कमेटी एसएसपी साहब से मिली इन घटनाओं के तथ्यों से अवगत करवाया और झूठे मुकदमें दर्ज करवाने की शह देने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की और झूठे पर्चे जल्दी रद्द करने की मांग की। इस अवसर पर शशि डोगरा, संतोष गुप्ता, सोमराज बाजवा, दीपा, अशोक कुमार, संजीव सूद, हरसूद, श्याम सुंदर शर्मा, संदीप, दिलबाग सिंह बागी, रवि कुमार, दिलबाग सिंह सिद्धू, विनोद कुमार, शेखर शर्मा व सैकड़ों हिंदू नेता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here