घर-घर राशन देने का पंजाब सरकार का फैसला सराहनीय:पहलवान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार एवं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को बड़ी राहत देते हुए घर-घर राशन पहुंचाने की जो घोषणा की है वह सराहनीय है और उनका यह फैसला स्वागत योग्य है। क्योंकि, सरकार की इस योजना से अब जिन लोगों को राशन मिलता है उन्हें किसी के पीछे घूमना नहीं पड़ेगा और न ही कोई डिपो वाला किसी के परेशान कर पाएगा। यह बात पूर्व पार्षद मोहन लाल पहलवान ने पंजाब सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कही। पहलवान ने कहा कि पंजाब की आप सरकार ने सत्ता में आते ही जनता को राहत देने वाले फैसले लेने शुरु कर दिए हैं। क्योंकि, इससे पहले जितनी भी सरकारें रही हैं उन्होंने हमेशा ही भेदभावपूर्ण नीति के तहत कार्य करते हुए हजारों जरुरतमंद परिवारों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Advertisements

सरकार की योजना के तहत अगर परिवार के 5 सदस्य हैं तो उन सभी को राशन मिलेगा। इससे पहले सत्ताधारियों के इशाके पर लोगों को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा था, जिसके चलते कई परिवार सरकार की योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। पहलवान ने लोगों से भी अपील की कि वह सरकार पर भरोसा रखें तथा थोड़ा समय दें, क्योंकि सरकार धीरे-धीरे इस बिगड़े हुए सिस्टम को सही करके जनता की भलाई को जमीनी स्तर पर लागू करने वाले फैसले लेगी, जिसके चलते हमारा पंजाब पुन: खुशहाली की और अग्रसर होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here