वार्ड नं 29 के लोगों ने मांग संबंधी डीएफएसओ को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के वार्ड नं 29 में पिछले दिनों गेंहू बांटने दौरान हुए हंगामा के बाद आज वार्ड निवासियों ने एक मांग पत्र डीएफएसओ होशियापुर को भेंट किया। जिसमें वार्ड निवासियों ने कहा कि गेंहू बांटने संबंधी चार्ज अश्विनी कुमार को दिया है और अश्विनी कुमार राजनीति दबाब के चलते काम कर रहा है और हमें इस बात से इतराज है। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के वर्करों के घरों के बाहर कनक की पर्चियां काट रहा है। जिससे कि सभी को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements

मोहल्ला निवासियों ने कहा कि पहले जो गेंहू बांटी जाती थी वह गुरुद्वारा साहिब में बांटी जाती थी और जिसके चलते उन्हें कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता था तथा हमें कोई परेशानी नहीं थी क्योंकि वह जगह सांझी है। अश्विनी कुमार ने मौजूदा विधायक व मंत्री के कहने पर लोगों के हितों को ना समझते हुए विधायक को खुश करने के लिए आप के वर्कर मोहन लाल के घर आगे पर्चिया काटी गई वह सभी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। मोहल्ला निवासियों ने अपील की कि इस डीपू का चार्ज किसी अन्य को सौंपा जाए जोकि लोगों की बात को सुने। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि प्रशासन उनकी मांग को मुख्य रखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here