प्रत्येक जिले से सूची प्राप्त कर जल्द करवाए जाएंगे कार्निया ब्लाइंडनैस पीडि़तों के आप्रेशन: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से पंजाब व देश के अन्य राज्यों में कार्निया ब्लाइंडनैस को दूर करने हेतु चलाई गई मुहिम के तहत सोसायटी पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन जालंधर डा. रणजीत सिंह धोतड़ा से भेंट की और उनसे जिला जालंधर में कार्निया ब्लाइंडनैस पीडि़तों की जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग की। सोसायटी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा एवं चेयरमैन जेबी बहल की अगुवाई में सिविल सर्जन से भेंट कर उन्हें इस संबंधी मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने डा. घोतड़ा को बताया कि बतौर सिविल सर्जन होशियारपुर रहते हुए सोसायटी को उनका काफी सहयोग रहा है तथा उस दौरान कई लोगों की आंखें ट्रांसप्लांट करवाकर उन्हें इस सुन्दर संसार को देखने के काबिल बनाया गया था। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के तहत अब सोसायटी द्वारा प्रत्येक जिले के सिविल सर्जन साहिबान से भेंट करके उनसे कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त लोगों की सूची प्राप्त करने संबंधी मांगपत्र भेंट किए जा रहे हैं ताकि उनके आप्रेशन करवाए जा सकें।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने बताया कि जैसा कि सभी जानते हैं कि मरणोपरांत दान ली गई आंखें दो जिंदगियां रोशन करती हैं तथा जिस व्यक्ति को आंख डाली गई होती है और उसकी मृत्यु होने के उपरांत भी वह आंख किसी अन्य कार्निया पीडि़त को डाली जा सकती है। इसलिए सोसायटी का यह प्रयास है कि इस बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करके मुहिम का हिस्सा बनाया जाए ताकि पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश से कार्निया ब्लाइंडनैस को खत्म किया जा सके। इस मौके पर चेयरमैन बहल एवं विजय अरोड़ा ने बताया कि कुछ लोगों को भ्रम है कि अगर कोई शूगर व बीपी आदि का मरीज है वह आंखें दान नहीं दे सकता पर यह सत्य नहीं है यह मरीज भी आंखें दान दे सकते हैं, लेकिन सभी की जानकारी हित बता दें कि जिन लोगों को कैंसर आदि जैसी गंभीर बीमारी है उसकी आंख दान नहीं ली जाती। उन्होंने डा. घोतड़ा से आह्वान किया कि इस मुहिम में लग पहले की तरह ही सहयोग करते हुए सोसायटी को कार्निया ब्लाइंडनैस पीडि़तों की सूची प्रदान करें। इस मौके पर सोसायटी पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए डा. घोतड़ा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस संबंधी सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान एवं नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है और सोसायटी के इस प्रयास में सिविल सर्जन कार्यालय जालंधर पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह नेत्रदान प्रणपत्र भरने के लिए आगे आएं ताकि हमारे जाने के बाद भी हमारी आंखें देखती रहें। इस मौके पर जेबी बहल, विजय अरोड़ा, कुलदीप राय गुप्ता, जसवीर सिंह व डा. बलदेव मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here